बुखार आने पर खाना कड़वा क्यों लगने लगता है? बदलते मौसम के साथ ही हमारे शरीर का टेंपरेचर भी बदलने लगता है इसी कारण से अक्सर स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कते होने लगती हैं लेकिन बदलते मौसम के साथ बुखार आना सबसे कॉमन है बुखार आने पर कुछ भी खाने का मन नहीं करता साथ ही मुंह का टेस्ट पूरी तरह चेंज हो जाता है और खाने में कड़वाहट आने लगती है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि बुखार आने पर खाना कड़वा क्यों लगने लगता है बुखार आने पर शरीर में होमियोस्टैटिक चेंज के कारण खाना कड़वा लगने लगता है जब आप बीमार होते हैं तो शरीर हानिकारक कोशिकाओं से लड़ने के लिए कुछ विशेष प्रोटीन छोड़ता है ये प्रोटीन आपकी जीभ और स्वाद कलिकाओं (टेस्ट बर्ड्स) को प्रभावित करते हैं, जिसकी वजह से खाना कड़वा लगने लगता है साथ ही बुखार आने पर हमारे शरीर का मेटाबॉलिज्म खराब हो जाता है इसके कारण भी खाना कड़वा लगने लगता है