अंगिया से नथ उतराई तक, कैसे कोई लड़की बनती है तवायफ?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @IndiaArtHistory

पहले तवायफखानों की अपनी एक अलग रौनक रहती थी

Image Source: @Arcanist36

जहां लोग अपनी अलग अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए आया करते थे

Image Source: @Arcanist36

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इन तवायफखानों में रहने वाली लड़की तवायफ कैसे बनती थी

Image Source: @Arcanist36

तवायफ बनने के लिए कई रिस्मों की जर्नी से इन लड़कियों को गुजरना पड़ता था

Image Source: @Arcanist36

एक लड़की को तवायफ बनने के लिए तीन रस्मों का पालन करना पड़ता था

Image Source: freepik

कई रिपोर्ट के अनुसार तवायफ बनने के लिए अंगिया, मिस्सी और नथ नियमों का पालन करना होता था

Image Source: freepik

तवायफ बनने वाली लड़की को अंगिया पहनाई जाती थी, अंगिया एक तरह से ब्रा होता था

Image Source: freepik

इसके बाद मिस्सी की रस्म होती थी इसका मतलब होता था लड़की अब अपनी सुंदरता बेचने के लिए तैयार है

Image Source: freepik

इसमें आखिरी सबसे जरूरी रस्म नथ उतराई का होता था, इसमें लड़की पहली बार फिजिकल होती थी

Image Source: freepik