घर के लिए कितने लीटर का गीजर लेना चाहिए? सर्दियों के दिन शुरू हो गए हैं लोग अब गर्म पानी के लिए गीजर-हीटर का इस्तेमाल करने लगे हैं ऐसे में कई लोगों का सवाल आता है कि कितने लीटर का गीजर लेना सही होता है आप परिवार के सदस्यों की संख्या के अनुसार घर के लिए गीजर खरीद सकते हैं अगर आपके घर में दो से तीन लोग है, तो आप 10 से 15 लीटर का गीजर खरीद सकते हैं वहीं अगर आपके घर में चार लोग है, तो आप इसमें 15 से 25 लीटर का गीजर खरीद सकते हैं घर में छह या उससे ज्यादा लोग होने पर आप 25 लीटर का गीजर खरीद सकते हैं इसके अलावा अगर आप रसोई के लिए गीजर खरीद रहे हैं तो 1 से 3 लीटर का गीजर आप ले सकते हैं वहीं गीजर खरीदते वक्त आपको ये भी ध्यान रखना चाहिए कि आपके घर में गर्म पानी की कितनी खपत होती है