मोजे से कर्ली हेयर का ये हैक जरूर करें ट्राई सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं लोग अक्सर अपने हेयर को लेकर काफी चीजें सर्च करते हैं और ट्राई भी करते हैं ऐसे में आइए आज हम आपको मोजे से कर्ली हेयर का एक हैक बताते हैं, जिसे आप जरूर ट्राई करें अगर आप बालों को कर्ली करने के लिए हीटिंग मशीन का यूज नहीं करना चाहती हैं इसकी जगह पर आप घर पर रखे मोजे का यूज कर सकती हैं और अपने बालों को हीटलेस कर्ल्स दे सकती हैं इस हैक को ट्राई करने के लिए सबसे पहले आपको मोजे की दो हिस्सों में कटिंग करनी है इसके बाद थोड़े-थोड़े बाल लेकर उसमें लपेटना है और पिन की मदद से सेट करना है अब इसमें थोड़ा सा हेयर स्प्रे करना है और रातभर इसे अपने बालों में बंधे रहने देना है सुबह अपने बालों में से मोजे हटाएं और बालों के हीटलेस कर्ल्स को देंखे