शिक्षक दिवस के लिए स्पेशल शायरी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु है माना,
सीखा है सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे है जाना

हैपी टीचर्स डे

Image Source: Pexels

क्या दूं गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूं

हैपी टीचर्स डे

Image Source: Pexels

गुरु ब्रम्हा,
गुरु विष्णु,
गुरु देवो महेश्वरा,
गुरु साक्षात परम्ब्रम्ह
तस्मय श्री गुरुवनमः

हैपी टीचर्स डे

Image Source: Pexels

गुरु गोविंद दोउ खड़े,
काके लागू पाय,
बलिहारी गुरु आपने,
गोविंद दियो बताय

हैपी टीचर्स डे

Image Source: Pexels

बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान
शिक्षा से ही बन सकता है मेरा देश महान

हैपी टीचर्स डे

Image Source: Pexels

जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक

हैपी टीचर्स डे

Image Source: Pexels

गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां
गुरु ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां

हैपी टीचर्स डे

Image Source: Pexels

मिट्टी से जिसने सोना बनाया,
जिन्दगी को सही तरीके से जीना सिखाया
प्रमाण हे ऐसे गुरु को जिसने हमें,
लक्ष्य को पाने का मार्ग दिखाया

हैपी टीचर्स डे

Image Source: Pexels

गुमनामी के अंधेरे में था,
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया

हैपी टीचर्स डे

Image Source: Pexels