इस्लाम में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को सुपुर्द-एक-खाक कहा जाता है.



यह प्रक्रिया कब्रिस्तान में की जाती है.



मृत व्यक्ति को जलाने की जगह दफनाया जाता है.



मृत व्यक्ति के शरीर को स्नान कराया जाता है



शरीर को सफेद कपड़े में लपेटा जाता है.



मृत व्यक्ति को कब्र में दफनाया जाता है.



इस्लामी अंतिम संस्कार में कुरान का पाठ भी शामिल है.



इस्लाम में अंतिम संस्कार आम तौर पर इमाम द्वारा संचालित है.



नमाज-ए-जनाजा में विशेष प्रार्थना कब्रिस्तान में अदा की जाती है.