कुछ लड़कियों को घुंघराले बाल पसंद नहीं होते हैं स्ट्रेटनिंग मशीन से बाल स्ट्रेट करने पर बाल काफी डैमेज हो जाते हैं ऐसे में कुछ घरेलू उपाय से आप बाल स्ट्रेट कर सकते हैं आइए जानते हैं घर पर ही बाल स्ट्रेट कैसे कर सकते हैं दूध और शहद से बना हेयर मास्क लगाएं अरंडी के तेल से होंगे बाल स्ट्रेट केले और दही का हेयर मास्क लगाएं गीले बालों को बांधने से बचें पपीते के हेयर मास्क से भी बाल स्ट्रेट हो सकते हैं इन तरीकों से बाल स्ट्रेट होने के साथ साथ शाइनी भी होंगे.