इन पांच तरीकों से नहीं लगेगा घर में मकड़ी का जाला

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

घर में मकड़ी और जगह-जगह दीवारों पर इनके जाले से हर कोई परेशान रहता है

Image Source: pexels

ऐसे में कुछ तरीकों से आप घर में बार-बार मकड़ी का जाला लगने से छुटकारा पा सकते हैं

Image Source: pexels

ज्यादातर कीड़े-मकौड़ों को पुदीने की खुशबू से परहेज होता है, मकड़ियां भी इन्हीं में से एक है

Image Source: pexels

ऐसे में घर के जिस कोने में मकड़ी जाला बनाती हो, वहां पुदीने के तेल का छिड़काव कर दें, इससे घर में मकड़ी का जाला नहीं लगेगा

Image Source: pexels

मकड़ी के जालों की समस्या के लिए आप नींबू और संतरे के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

Image Source: pexels

दरअसल मकड़ियों के जाले वाली की जगह पर नींबू, संतरे या फिर मौसमी के छिलके रखने से मकड़ियां नहीं आती हैं

Image Source: pexels

मकड़ियों की जाले वाली जगह पर सिरके का छिड़काव काफी असरदार नुस्खा होता है, इससे भी मकड़ियां भाग जाती हैं

Image Source: pexels

मकड़ी के जाल से छुटकारा पाने के लिए कमरे की सफाई करने के दौरान लहसुन का स्प्रे करें

Image Source: pexels

तंबाकू की स्मेल से भी कीड़े-मकोड़े दूर रहना पसंद करते हैं, इसलिए घर के कोनों में तंबाकू डालने से घर में मकड़ी का जाला नहीं लगेगा

Image Source: pexels