कितने रुपये में मिलती है गर्म होने वाली बेडशीट? सर्दियों में हीटर जैसे आइटम्स की कीमत तेजी से बढ़ने लगती है कीमतों के बढ़ते ही लोग चाहकर भी इलेक्ट्रिक आइटम्स नहीं खरीद पाते हैं ऐसे में लोग सस्ता और जल्दी बिस्तर को गरम करने वाला प्रोडक्ट ढूंढते हैं बाजार में कई ऐसी बेडशीट्स हैं, जिनकी कीमत कम है, और जल्दी बिस्तर गरम कर देती है आइए आपको बताते हैं, कि कितने रुपये में मिलती है गर्म होने वाली बेडशीट बाजार में हीटर की कीमत 10 हजार तक होती है वहीं इन बेडशीट्स की कीमत मात्र हजार रुपये तक होती है ये बेडशीट्स आपको सॉलिड कलर में भी मिल जाती है, इनमें 5 साल की वारंटी भी होती है साथ ही ये बेडशीट्स पॉलिएस्टर की होती है, जिससे ये वाटरप्रूफ भी होती है