घर में बप्पा की कितनी बड़ी मूर्ति लानी चाहिए गणेश महोत्सव हर सार कई दिनों तक खूब धूमधाम से मनाया जाता है यह पर्व भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है ज्यादातर लोग पूजा के लिए बप्पा की मूर्ति घर लाते हैं ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि घर में बप्पा की कितना बड़ी मूर्ती लाना चाहिए घर में बप्पा की मूर्ति का आकार 1 से 1.5 फीट तक होना चाहिए इसके साथ ही गणेश जी का रंग सफेद या सिन्दूरी होना चाहिए यह दो रंग सुख, शांति और आत्म-विकास के लिए शुभ माने जाते हैं गणेश जी की मूर्ति लाते समय यह ध्यान रखें कि साथ में मूषक हो इनके अलावा गणेश जी के सूंड की दिशा का विशेष ध्यान रखें.