खूबसूरत दिखना तो हर लड़की चाहती हैं

पार्टी फंक्शन में जाना हो या आम भी लड़किया मेकअप का इस्तेमाल करती है

मेकअप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के कारण स्किन खराब हो जाती है

परफेक्ट नो मेकअप लुक के लिए ट्राय करे ये हैक्स

स्किन को पूरी तरह से मॉइश्चराइज करें

ड्यूई प्री-मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करे इससे स्किन ग्लोइंग नज़र आएंगी

आप फाउंडेशन को स्किप करे इसकी जगह आप बीबी क्रीम लगा सकते हैं

हल्के हाइड्रेट कंसीलर का इस्तेमाल करें

हाईलाइटर से लेकर ब्लश तक क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें

इसके बाद आखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आईब्रो जेल यूज करें.