चाय को कितनी बार उबालना होता है सही? कई लोग चाय पीने के बहुत शौकीन हाेते है और दिन में कई बार चाय पीते हैं चाय को बनाने का तरीका भी लोगों का अलग-अलग होता है कुछ लोग चाय को कड़क उबालते है तो कुछ नॉर्मल उबालकर बनाते हैं लेकिन क्या आपको पता है चाय को कितनी बार उबालना सही हाेता है आप दूध वाली चाय बनाते हैं तो उसे दो या तीन मिनट तक उबाले अगर दूध पहले से ही गर्म है तो चाय को एक या दो मिनट तक ही उबाले अगर आप बिना दूध कि चाय बना रहे हैं तो उसे भी दाे या तीन मिनट तक ही उबालें चाय को ज्यादा देर तक उबालने पर उसका स्वाद कड़वा हो सकता है दूध वाली चाय को अधिक उबालने से इसका पीएच बदलता है, जिससे एसिडिटी की समस्या हो सकती है