व्हिस्की का ऑन द रॉक्स पेग कैसे पीना चाहिए? जब व्हिस्की में ढेर सारा बर्फ मिलाया जाता है तो वह ऑन द रॉक्स पेग हो जाता है ऑन द रॉक्स पेग व्हिस्की की शुरुआत अमेरिका से मानी जाती है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि व्हिस्की का ऑन द रॉक्स पेग कैसे पीना चाहिए? व्हिस्की पीने वालों के बीच हमेशा बहस रही है कि इसमें बर्फ मिलायी जाए या नहीं ऑन द रॉक्स पेग में आधे गिलास में बर्फ भर दी जाती है उसके ऊपर व्हिस्की डाली जाती है दोनों को भरकर आप इसे हल्के से हिलाकर मिला सकते हैं मिलाने का बाद आप ऑन द रॉक्स पेग को पी सकते हैं इसको धीरे धीरे पीना चाहिए जितनी बर्फ पिघलेगी उतना इसको पीने का स्वाद बढ़ेगा बर्फ में व्हिस्की मिलाकर पीना काफी लोगों को अच्छा लगता है