असली शहद की पहचान कैसे करें शहद का सेवन करना हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है वजन घटाने से लेकर चेहरे पर ग्लो लाने तक में उपयोग किया जाता है शहद में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जिनकी हमारे शरीर को काफी जरूरत होती है आज हम आपको बताते हैं कि असली शहद की पहचान कैसे करें गर्म पानी इसके लिए सबसे आसान तरीका है अगर शहद गर्म पानी में घुल जाता है तो समझिए कि यह नकली है आप ब्रेड के जरिए भी असली और नकली शहद की पहचान कर सकते हैं असली शहद लगाने से ब्रेड कड़ा हो जाता है जबकि नकली शहद लगाने से मुलायम हो जाता है इसके अलावा आप इसकी पहचान अंगूठे से भी कर सकते हैं