सर्दी में कैसे बनाएं बथुए का रायता?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: social media

बथुए का रायता बनाने के लिए सबसे पहले बथुए को साफ करके पानी में अच्छी तरह धोकर उबालने के लिए रख दें

Image Source: social media

आपको करीब 8 से 10 मिनट के लिए ही बथुए को उबालना है

Image Source: social media

अब उबले हुए बथुए का पानी निकाल दें और ठंडा होने पर मिक्सी में थोड़ा मोटा पीस लें

Image Source: pexels

इसके बाद एक बाउल में दही और बथुए का पेस्ट डालकर फेंट लें

Image Source: pexels

फेंटने के बाद इसमें चीनी, नमक, काला मिर्च और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला दें

Image Source: pexels

सभी मसाले मिलाने के बाद रायते का स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें तड़का लगाएं

Image Source: pexels

रायता का तड़का तैयार करने के लिए एक पैन में तेल गर्म करें फिर इसमें जीरा, हींग और हरी मिर्च डालकर भूनें

Image Source: pexels

जब यह भुन जाए तो तुरंत रायते के ऊपर डाल दें

Image Source: pexels

2 मिनट बाद ढक्कन खोलकर रायते पर भुना और पिसा हुआ जीरा और कश्मीरी मिर्च डालकर मिक्स कर दें

Image Source: pexels

ऐसे बथुए का रायता तैयार करके आप रोटी या पराठे के साथ खा सकते हैं

Image Source: pexels