पहली बार पी रहे हैं शराब तो रखें इन बातों का ध्यान नए साल पर लोग पार्टी करते हैं और खूब जश्न मनाते हैं इस दौरान लोग पार्टी में या दोस्तों के साथ शराब भी पीते हैं चलिए आज हम आपको बताते हैं कि पहली बार पी रहे हैं शराब तो रखें किन बातों का ध्यान पहली बार शराब पी रहे हैं तो जितना हो सके कम से कम पीने की कोशिश करें अगर आप इसको सीमित मात्रा में नहीं पीते हैं तो आपको समस्या हो सकती है कई लोगों को पेट दर्द, गैस और उल्टी की समस्या हो जाती है अगर आप खाली पेट शराब पीते हैं तो हैंगओवर होने की संभावना होती है पहली बार शराब पी रहे हैं तो कोशिश करें कि कुछ खाते रहें शराब पीने के दौरान आप सोड़ा और पानी का सेवन कर सकते हैं