गर्भवती महिलाएं अपने आने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार करती हैं जितनी खुशी उन्हें बच्चे का इंतजार करने में होती है उतनी ही खुशी बच्चे के पेट पर लात मारने पर भी होती है स्वस्थ बच्चा पेट में काफी हलचल करता है जिस हलचल को महसूस करने के लिए मां लंबा इंतजार करती है गर्भावस्था के 16 से 24 सप्ताह के बीच अपने शिशु की हलचल महसूस होने लगता हैं आपके प्लेसेंटा के स्थान का इस अनुभूति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा इस समय आपके यूटरस का ऊपरी हिस्सा बेली बटन पर आ जाता है तब आपको बच्चे की गतिविधि अच्छे से महसूस होने लगती हैं तीसरे महीने के जाते जाते आपको दो घंटों में लगभग 10 बार ऐसी गतिविधि महसूस होगी