इस देश में झींगुर का पिज्जा बनाकर खा रहे हैं लोग

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

भारत समेत दुनिया भर में पिज्जा बड़े ही चाव से खाया जाता है

Image Source: pexels

पिज्जा बनाने में आटा, टमाटर सॉस , पनीर, टॉपिंग्स और मसाले और हर्ब्स का इस्तेमाल किया जाता है

Image Source: pexels

लेकिन आज हम आपको उस देश के बारे में बताते हैं जहां में झींगुर का पिज्जा बनाकर खा रहे हैं लोग

Image Source: pexels

डीडब्ल्यू की रिपोर्ट के अनुसार इटली में एक स्टार्ट-अप कंपनी झींगुर को पाल रही है

Image Source: pexels

झींगुरों को कंटेनर में पाला जाता है और उनको डिब्बे में रखा जाता है

Image Source: pexels

करीब 10 हजार झींगुर से 1 किलो आटा बन जाता है और इसमें 60 प्रतिशत प्रोटीन होता है

Image Source: pexels

यह कंपनी इनको इकठ्ठा करके आटा बनती है और उसको बेचती है

Image Source: pexels

पिज्जा बनाने के लिए इन आटों का इस्तेमाल टापिंग के रूप में किया जा रहा है

Image Source: pexels

बता दें कि इटली की सरकार ने लोगों को झींगुर से बने पर्दाथ खाने की इजाजत दी है

Image Source: pexels