पीओपी से गणेश प्रतिमा बनाना कितना सही गणेश चतुर्थी के त्योहार में हम गणेश प्रतिमा को अपने घरों में स्थापित करते हैं यह प्रतिमा मिट्टी और पीओपी से बनती हैं आइए हम आपको बताते हैं की पीओपी से गणेश प्रतिमा बनाना कितना सही है पीओपी से गणेश प्रतिमा बनाना बिलकुल भी सही नहीं है पीओपी बहुत कड़क होता है और यह पानी मे घुल नहीं पाता है जिससे यह पानी को प्रदूषित करता है पीओपी से बनी मूर्तियां ईको फ्रेंडली कलर से पेंट नहीं होती है इन मूर्तियों में हैवी मेटल वाले रंगों का इस्तेमाल किया जाता है पीओपी मिला पानी जब खेतों में पहुंचता है तो वहां की जमीन को बंजर कर देता है