दिनभर की थकान को मिटाने के लिए लोग शराब पीते हैं

कुछ लोगों को रात में शराब पीना पसंद होता है

पर क्या रोज रात को शराब पीना सही है या गलत

पुरुषों को 1 हफ्ते में सिर्फ 15 यूनिट तक शराब पीनी चाहिए

इससे अधिक सेहत खराब कर सकती है

कई लोगों का मानना है रोज ड्रिंक करने से तनाव कम होता है

ज्यादा शराब पीने से मानसिक बीमारियां हो सकती हैं

एक छोटा पेग पीने से कोई नुकसान नहीं होगा

अगर रोज इतनी शराब अच्छी डाइट के साथ लेंगे तो सही रहेगा

अगर कोई बीमारी है तो डॉक्टर से सलाह लेकर इसे पीएं