चाय की एक्सपायरी डेट चाय के टाइप पर निर्भर करती है

अच्छी तरह से स्टोर करने पर सूखी पत्ती वाली चाय 1-2 साल तक खराब नहीं होती

टी बैग 1-2 साल तक खराब नहीं होते

तैयार चाय 1-2 साल तक खराब नहीं होती

आइस्ड चाय 6-12 महीने तक खराब नहीं होती

चाय की एक्सपायरी डेट हमेशा पैकेज पर निर्माता द्वारा मुद्रित होती है

ऐसे में चाय को ठंडी, सूखी और अंधेरी जगह पर स्टोर करना चाहिए

खुली चाय को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करना चाहिए

देखा जाएं तो ताजी चाय का स्वाद बेहतर होता है

अगर आपको चाय की एक्सपायरी डेट को लेकर कोई संदेह है, तो उसे इस्तेमाल न करें.