सर्दियां आते ही हम हरी-पत्तेदार सब्जियां खाने लगते हैं इस मौसम मे लोग पत्ता गोभी को काफी पसंद करते हैं पत्ता गोभी को हम बंद गोभी के नाम के भी जानते हैं पिछले कुछ सालों से पत्ता गोभी को लेकर कुछ बातें सामने आ रही हैं आइए जानते हैं क्या वाकई पत्ता गोभी में खतरनाक कीड़ा होता है ऐसा कहा जा रहा है कि पत्ता गोभी में पाया जाने वाला कीड़ा दिमाग तक पहुंच जाता है जी हां पत्ता गोभी में टेपवर्म नामक कीड़ा पाया जाता है टेपवर्म एक चपटा परजीवी कीड़ा है यह जानवरों और इंसानो को संक्रमित करता है और उनकी आंतों में पाया जाता है कई रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कीड़ा जानलेवा साबित हो सकता है