बॉलीवुड क्वीन कैटरीना कैफ की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में होती है कैटरीना अपनी सुंदरता और फिट बॉडी के लिए जानी जाती हैं आइए जानते हैं कि कैटरीना कैफ अपनी डेली डाइट में क्या खीती हैं? कैटरीना कैफ सुबह की शुरुआत भीगी हुई किशमिश और मेथी के दाने से करती है कैटरीना अपने मेन कोर्स में एशियन फूड खाना पसंद करती है घर पर बना हुआ स्टीम फिश, एवोकाडो सलाद,पैनकेक और लेट्यूस wrap खाना पसंद करती हैं यह फूड एंटीऑक्सीडेंट से भरपुर होते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद होता है कटरीना अपनी डाइट में घीया, खीरे, करेला का जूस पीती हैं ये अपनी मीठे की क्रेविंग के लिए खजूर का सेवन करती हैं कटरीना डिनर में अक्सर मसूर की दाल का सूप या सब्जियों से बना सूप का सेवन करती है