ज्यादा नमी के कारण बरसात में डैंड्रफ बढ़ सकता है

बरसात के मौसम में डैंड्रफ से दूर रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स

एंटी-डैंड्रफ शैम्पू का यूज करें

बारिश में भीगने पर बालों को जल्दी सुखाएं

हफ्ते में एक बार नारियल या जैतून के तेल से मालिश करें

ज्यादा नमी से बचने के लिए बालों को खुला न छोड़ें

विटामिन B और E युक्त डाइट का इंटेक करें

धूप में बाल सुखाने से डैंड्रफ कम होता है

हेयर जेल और स्प्रे का यूज कम करें

डैंड्रफ से बचने के लिए बालों को नियमित रूप से हल्के गरम पानी से धोना फायदेमंद है