बच्चों को बाहर का खाना खाना बहुत पसंद होता है

लेकिन बाहर का खाना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है

ऐसे में बच्चों के लिए घर पर बनाएं मूंग दाल टोस्ट

आइए जानते हैं किस तरह से मूंग दाल टोस्ट को बनाते हैं

सबसे पहले मूंग दाल, हरी मिर्च और अदरक को ग्राइंडिंग मशीन से ग्राइंड कर लें

अब इस मिश्रण में सब्जियां और बाकि मसाले डालकर अच्छे से मिक्स करें

ब्रेड स्लाइस पर बैटर को अच्छे से फैलाएं और गर्म पैन पर घी डालकर टोस्ट को सेखें

ब्रेड के दूसरी तरफ भी बैटर लगाएं और अच्छे से टोस्ट को सेखें

टोस्ट को सेखते समय गैस को धीमा ही रखें

टोस्ट को क्रिस्पी होने तक भूनें और चटनी के साथ गरमा गरम परोसें.