ऐसे बनाएं धनिया पंजीरी, स्वाद हो जाएगा लाजवाब

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: chefshrutijain__

भगवान श्रीकृष्ण को जन्माष्टमी के पर्व पर धनिया से बनी पंजीरी का भोग लगाया जाता है

Image Source: chefshrutijain__

यह प्रथा कई सदियों से हमारे पर्व की पंरपरा में शामिल है

Image Source: chefshrutijain__

आइए हम आज आपको बताते हैं कि धनिया पंजीरी को कैसे बनाएं कि इसका स्वाद लाजवाब हो जाए

Image Source: chefshrutijain__

अगर आप धनिया पंजीरी बनाने वाले हैं तो सबसे आपके पास एक कप धनिये का बीज होना चाहिए

Image Source: chefshrutijain__

इसके साथ ही इसमें तीन बडे़ चम्मच से आपको घी की जरूरत पड़ेगी

Image Source: chefshrutijain__

इसके अलावा चीनी, मखाना, बादाम, काजू और खरबूजे की 2 बड़ी चम्मच बीज आपके पास होनी चाहिए

Image Source: chefshrutijain__

2 बड़े चम्मच के हिसाब से कसा हुआ सूखा नारियल और इसमें मिलाने के लिए इलायची पाउडर की जरूरत आपको पड़ेगी

Image Source: chefshrutijain__

धनिये को ड्राई रोस्ट करें,बादाम, काजू, खरबूज के बीज को इसमें मिलाकर दो मिनट तक भूनें इसके बाद मखाना को घी में भून लें

Image Source: chefshrutijain__

नारियल पानी को ड्राई रोस्ट करें, धनिया पाउडर को भी भून लें फिर सबकों अच्छी तरह मिला लें,इसके ऊपर मखाने और चीनी को डालें आपका पंजीरी तैयार हो जाएगी

Image Source: chefshrutijain__