बॉलीवुड स्टार्स स्मार्ट दिखाने के लिए विभिन्न थेरपी की सहारा ले रहीं हैं हाल ही में साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने LED लाइट थेरेपी करवाई है जिसके बाद से LED लाइट थेरेपी चर्चा का विषय बना हुआ है लोग इसको लेकर तमाम तरह के सवालों के जवाब जानना चाहते हैं आज हम आपको बताते हैं कि LED लाइट थेरेपी क्या होती है इस थेरेपी में चेहरे पर मास्क होता है, जिसमें लाल या नीले रंग की लाइट चमक रही होती है इसे ही LED लाइट थेरेपी कहा जाता है इसे स्टार ग्लॉसी स्किन के लिए फॉलो कर रहे है इस थेरपी से मुहांसे और चेहरे की झुर्रियों को दूर किया जाता है इसमें सोरायसिस जैसी स्किन बीमारी का भी इलाज किया जाता है LED लाइट थेरेपी दो तरह की होती है और दोनों के अलग अलग काम होते हैं