सर्दी में भी गुलाब की तरह रहेंगे होंठ, फॉलो करें ये टिप्स सर्दियों में होंठ फटने, साथ ही होंठों पर पपड़ी जमना या होंठ काले होने आदि समस्याएं होने शुरू हो जाती है ऐसे में आइए आज हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं जो सर्दी में भी होंठों को सूखने से बचाएगी और गुलाबी बनाने में मदद करेगी नारियल का तेल शरीर के साथ होंठों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है ये होंठो को मॉइश्चराइज कर टैनिंग हटाने में भी मदद करता है इसको नियमित लगाने से फटे होंठों की समस्या भी दूर होती है होंठों पर गुलाब की पत्तियों को इस्तेमाल करें ये होंठों को गुलाबी बनाने के साथ उनको पोषण भी देती है कई बार शरीर में पानी की कमी की वजह से भी होंठ फटने लगते हैं और होंठों का रंग काला भी पड़ जाता है इसमें खुद को हाइड्रेट रखने और सही मात्रा में पानी पीने से होंठों की समस्या दूर होती है बादाम का तेल भी होंठों के लिए बहुत फायदेमंद होता है ये होंठों का कालापन दूर कर होंठों को गुलाबी करने में मदद करता है वहीं शहद होंठों को मॉइश्चराइज कर उन्हें गुलाबी बनाने में मदद करता है ऐसे में रोजाना होंठो पर शहद को लगाएं