घर में कैसे बना सकते हैं मिट्टी की गणेश प्रतिमा हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है इस त्योहार में हम गणेश जी की प्रतिमा को दस दिनों तक अपने घरों में स्थापित करते हैं आइए जानते हैं कैसे हम घर में ही मिट्टी की गणेश प्रतिमा बना सकते हैं सबसे पहले आप मिट्टी को अच्छी तरह से साफ कर ले और उसमे से गिट्टी,कंकड़ आदि को निकाल दें अब इसे अच्छे से पानी के साथ गूंथ लें और ध्यान रखें कि यह ज्यादा गीला और टाइट ना हो फिर सनी मिट्टी को कई गोलों में बांट लें और उसी एक गोले से भगवान का आसन तैयार करें इसके बाद मिट्टी से गणेश जी का पेट,सीना,पैर हाथ,सूंड,कान,चेहरा और पगड़ी बनाएं फिर सनी हुई मिट्टी से एक मोदक बनाए और उसको गणेश जी के एक हाथ पर रख दें अब किसी नुकीली चीज की मदद से गणेश जी की मूर्ति को फिनिशिंग दें