चाय एक कॉमन हॉट ड्रिंक है

जिसका सेवन दुनियाभर के लोग करते हैं

चाय बनाने के कई तरीके हैं

अक्सर घरों में अदरक वाली चाय बनती है

चलिए जानते है कैसे बनती है इलायची वाली चाय

इसके लिए सबसे पहले पानी उबालें

अब इसमें इलायची डालकर उसे अच्छे से पकाएं

जब इलायची अपना रंग छोड़ दे

तब इसमें बाकी चीजें जैसे पत्ती, दूध और चीनी डालें और पकाएं

ये चाय सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है