शरद पूर्णिमा के लिए ऐसे बनाएं खीर, हर कोई चाट लेगा उंगलियां

हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा का बहुत महत्व माना जाता है

इस दिन भोग के रूप में खीर महत्वपूर्ण मानी जाती है

आज हम आपको बताएंगे की शरद पूर्णिमा के लिए कैसे खीर बनाएं

खीर बनाने के लिए एक पतीली में मध्यम आंच पर दूध उबाले

जब दूध उबलने लगे तो इसमें धुला हुआ चावल डालकर इसे चलाते रहें

अब धीमी आंच पर चावल को दूध गाढ़ा होने और चावल पकने तक पकाएं

इसके बाद इसमें चीनी इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स मिलाएं

अब आप खीर में थोड़े से गर्म दूध में भिगोए हुए केसर के धागे डाल सकते हैं

खीर तैयार होने के बाद आप इसे ठंडा होने पर इसे सर्व कर सकते हैं