सुसाइड से पहले क्या संकेत देता है इंसान? इंसान जब अपनी जिंदगी से थक हार जाता है तो वह सुसाइड को एक विकल्प चुनता है इंसान को लगता है कि सुसाइड करने से वह इन परेशानियों से निकल पाएगा आज हम आपको बताते हैं कि कोई भी इंसान जब सुसाइड करने वाला होता है तो वह क्या करता है सुसाइड करने से पहले खुद को अकेला कर लेता है वह लोगों से नहीं मिलना चाहता, वह घर, परिवार, दोस्त, रिश्तेदार सबसे दूरी बना लेता है इंसान अपने आप को ऐसे दिखाता है जैसे वह किसी बड़े संकट में हो वह सुसाइड करने की बातें करता है जैसे कि मैं मरना चाहता हूं मैं सबसे परेशान हो गया हूं इंसान का व्यवहार बदल जाता है वह गुस्से में होता है और कुछ पूछने पर चिड़चिड़ापन जैसा व्यवहार करता है कभी-कभी व्यक्ति पहले की अपेक्षा अधिक शांत या उदास भी हो सकता है