नए साल पर आपको जरूर लेने चाहिए ये पांच रेज्योल्यूशन साल खत्म होने में अब बस एक ही दिन बच गया है नए साल की शुरूआत में अक्सर लोग कई सारे रेज्योल्यूशन लेते हैं जिसमें आपका एक छोटा सा रेज्योल्यूशन आपकी लाइफ्सटाइल चेंज के लिए काफी जरूरी होता है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते है कि नए साल पर आपको कौन से पांच जरूरी रेज्योल्यूशन लेने चाहिए आपको 2025 में अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने का रेज्योल्यूशन लेना चाहिए इसके अलावा रोजाना वर्कआउट करने का रेज्योल्यूशन जरूर लें इससे अच्छा महसूस होगा और आपकी हेल्थ बेहतर रहेगी साथ ही आपको स्क्रीन टाइम को कम करने और कुछ वैल्यूएबल करने का रेजोल्यूशन जरूर लेना चाहिए 1 जनवरी से खुद को एक्टिव और शांत बनाए रखने के लिए रोज थोड़े समय के लिए मेडिटेशन करने का रेज्योल्यूशन जरूर लें नए साल पर परिवार या पार्टनर को टाइम देने का रेज्योल्यूशन जरूर लें ये रिश्ते में अपनेपन को बढ़ाता है