शादी के सीजन में काम आएंगे नीता अंबानी के ये ज्वैलरी डिजाइन नीता अंबानी अपनी खूबसूरत ज्वैलरी से खूब सुर्खियां बटोरती हैं अनंत अंबानी की शादी में नीता अंबानी की ज्वैलरी ने सभी का ध्यान खींचा था ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि शादी के सीजन में नीता अंबानी के कौन से ज्वैलरी डिजाइन आपके काम आएंगे शादी में नीता अंबानी ने दुनिया का सबसे कीमती पन्ना अपने गले में पहना था जिसमें बड़े साइज के 2 पन्ना जड़े हुए थे नीता अंबानी के ज्वैलरी कलेक्शन में कई रानी हार भी शामिल है शादी के फंक्शन में रानी हार आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकता है नीता अंबानी के पास हीरा, रूबी, डायमंड, मोती और अलग-अलग रत्नों के कई हार हैं साथ ही टेंपल ज्वेलरी को भी आप अपने कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं