न्यू ईयर पर 12 अंगूर खाते हैं यहां के लोग, ये है कारण न्यू ईयर को लोग बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं साथ ही नए साल को लेकर कई तरह की प्रथाएं भी होती हैं नए साल की शुरुआत लोग पूजा पाठ या पार्टी आदि करके करते हैं लेकिन एक जगह ऐसी है जहां न्यू ईयर की शुरुआत अंगूर से होती है आइए आज हम आपको बताते हैं कि न्यू ईयर पर 12 अंगूर कहां के लोग खाते हैं और क्या कारण है उत्तर अमेरिका के देश मेक्सिको में ऐसा होता है मेक्सिको के लोग नई साल को 12 अंगूर एक साथ लाते हैं जिसके बाद एक-एक करके इन अंगूर को खाया जाता है मेक्सिकन मान्यता के अनुसार हर एक अंगूर एक इच्छा की पूर्ति करता है साथ ही अमेरिका और यूरोप के कई देशों में भी अंगूर खाने की प्रथा मनाई जाती है