दूर हो जाएगी आंखों से पानी निकलने की दिक्कत, पीसकर खा लें ये दो चीजें आंखों से पानी निकलने के कारण आपको कई तरह की दिक्कत हो सकती है खारे पानी के घोल में एंटी-माइक्रोबायॉक्साइड गुण होते हैं आंखों से पानी निकलने की समस्या को एक चीज कम करने में मदद कर सकती है यह अक्सर कमजोरी, पोषण की कमी या एलर्जी के कारण होती है चलिए बताते हैं कि क्या खाने से दूर हो जाएगी आंखों से पानी निकलने की दिक्कत बादाम और इलायची खाना आंखों की सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है बादाम विटामिन ई से भरपूर होते है, जो आंखों की दृष्टि को सुधारने में मदद करता है इलायची में सूजन कम करने के गुण होते हैं, जो आंखों की सूजन कम करने में मदद करते हैं इनका प्रयोग न केवल आंखों की सेहत में सुधार करता है, बल्कि इनसे शरीर के भी कई अन्य फायदे मिलते हैं