100 साल तक घर में नहीं आएंगे चूहे, आजमाएं ये टिप्स

घर से चूहों को भगाने के लिए ये घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं

फिटकरी- इसका पाउडर बनाकर घर के कोनों में छिड़क दें या इसका स्प्रे बनाकर भी इस्तेमाल करें

कपूर- घर के कोने-कोने में कपूर रखें या सुबह-शाम कपूर जलाकर घर में घुमाएं

लाल मिर्च पाउडर- इसको या इसका घोल बनाकर चूहों के आने-जाने वाली जगहों पर छिड़क दें

प्याज- इसकी गंध चूहों को पसंद नहीं आती, ऐसे में घर के कोनों में प्याज के टुकड़े काटकर रख दें

लहसुन- लहसुन की एक कली को उस जगह पर रख दें जहां चूहे ज्यादा आते हैं

तंबाकू- आटे या बेसन में तंबाकू मिलाकर और उसकी गोलियां बनाकर उन जगहों पर रख दें, जहां चूहे होते हैं

चूहों को मिट्टी के तेल की गंध नही पसंद, ऐसे में चूहे उस जगह पर नहीं जाते जहां ये रखा होता है

पुदीने का तेल या पेपरमिंट ऑयल की महक भी चूहों को घर से दूर रखती है