झूले पर बैठते ही क्यों आती है उल्टी? कई लोगों का झूले पर बैठते ही उल्टी आने लगती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्या होता है दरअसल झूले पर बैठते ही उल्टी मोशन सिकनेस की वजह से आती है मोशन सिकनेस में आपकी इंद्रियां एक साथ कई काम करने लगती है जैसे आपकी आंखें कुछ देख रही होती है और आपकी मांसपेशियां कुछ अलग महसूस कर रही होती है ऐसे में दिमाग इन मिक्स सिग्नल को समझ नहीं पाता जिससे इन्द्रियों के बीच संतुलन नहीं रख पाता है वहीं इसी असंतुलन के कारण चक्कर और उल्टी महसूस होती है इसके अलावा गाड़ी में बैठने पर भी आपको मोशन सिकनेस की वजह से उल्टी हो सकती है