बारिश में सभी को प्याज के पकौड़े पसंद होते हैं

इनकी खुशबू और खास टेस्ट बारिश का मज़ा दोगुना कर देती है

प्याज के पकौड़े बनाना बहुत ही आसान है

प्याज को पतला काटें और बेसन में मिलाएं

अजवाइन, हल्दी लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें

सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएं

मिश्रण को छोटे छोटे गोले बनाएं

गहरी कड़ाही में तेल गरम करें

गोले बने पकौड़े तलें जब तक गोल्डन ब्राउन नहीं हो जाएं

गरम-गरम प्याज के पकौड़े चाय के साथ परोसें