क्रिसमस के लिए घर में कैसे बनाएं हेल्दी डोनट? दुनियाभर में हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है बच्चों को इस दिन चॉकलेट्स और गिफ्ट्स का इंतजार रहता है वहीं लोग घरों में कई चीजें बनाकर सेलिब्रेट करते हैं ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि क्रिसमस के लिए घर में कैसे हेल्दी डोनट बनाएं सबसे पहले एक बाउल में छन्नी रखकर मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा,नमक, चीनी सब छान ले फिर उसमें दही डालकर सॉफ्ट आटा गूंथ लें और दक्कर 1 घंटे के लिए फ्रीजर में छोड़ दें अब आटे को फ्रीजर से निकालने के बाद 2 मिनट और हल्के हाथ से गूंदे फिर चकले पे मैदा छिड़क कर बेलें और गिलास, ढक्कन या डोनट कटर की मदद से डोनट शेप दे इसके बाद कढ़ाई में तेल गरम करें और मीडियम आंच पर डोनट तलें अब डोनट्स को चॉकलेट सिरप मेड अप करें और उस पर कलरफुल स्प्रिंकल छिड़कें आप अपनी पसंद से ड्राई फ्रूट या चोको चिप्स या जैसे आपको अच्छी लगे वैसे डेकोरेट करें सकते है