क्रिसमस के लिए घर में कैसे बनाएं हेल्दी डोनट?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

दुनियाभर में हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है

Image Source: pexels

बच्चों को इस दिन चॉकलेट्स और गिफ्ट्स का इंतजार रहता है वहीं लोग घरों में कई चीजें बनाकर सेलिब्रेट करते हैं

Image Source: pexels

ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि क्रिसमस के लिए घर में कैसे हेल्दी डोनट बनाएं

Image Source: pexels

सबसे पहले एक बाउल में छन्नी रखकर मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा,नमक, चीनी सब छान ले

Image Source: pexels

फिर उसमें दही डालकर सॉफ्ट आटा गूंथ लें और दक्कर 1 घंटे के लिए फ्रीजर में छोड़ दें

Image Source: pexels

अब आटे को फ्रीजर से निकालने के बाद 2 मिनट और हल्के हाथ से गूंदे

Image Source: pexels

फिर चकले पे मैदा छिड़क कर बेलें और गिलास, ढक्कन या डोनट कटर की मदद से डोनट शेप दे

Image Source: pexels

इसके बाद कढ़ाई में तेल गरम करें और मीडियम आंच पर डोनट तलें

Image Source: pexels

अब डोनट्स को चॉकलेट सिरप मेड अप करें और उस पर कलरफुल स्प्रिंकल छिड़कें

Image Source: pexels

आप अपनी पसंद से ड्राई फ्रूट या चोको चिप्स या जैसे आपको अच्छी लगे वैसे डेकोरेट करें सकते है

Image Source: pexels