गीजर के फटने से पहले मिलते हैं ये संकेत सर्दियों में ज्यादातर लोग गीजर का इस्तेमाल करते हैं आइए जानते हैं कि गीजर के फटने से पहले क्या संकेत मिलते हैं गीजर लंबे समय तक ऑन छोड़ दिया जाए तो गीजर गर्म हो जाता है जब आप वापस से ऑन करेंगे तो गीजर फटने का कारण भी बन सकता है इसके अलावा कॉइल ज्यादा गर्म हो जाए तो इससे शॉर्ट सर्किट होने की आशंका बढ़ सकती है गीजर को लंबे समय तक चलाना सही नहीं होता है, इससे गीजर में हीटिंग की समस्या उत्पन्न होती है इसलिए गीजर को इस्तेमाल करने के बाद तुरंत बंद कर दें, ऐसे में आपकी बिजली की खपत भी कम होगी गीजर से आवाज आए तो आप इसे बिल्कुल भी इग्नोर न करें, ऐसे में गीजर के फटने का डर रहता है गीजर के टैंक में पानी स्टोर करके छोड़ने से बचें, इससे बैक्टीरिया और दुर्गंध उत्पन्न हो सकती है