भाई के दोस्त पर ही मर मिटी थी मुकेश अंबानी की यह बहन मुकेश अंबानी पूरे एशिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि अंबानी की बहन को इनके दोस्त से प्यार हो गया था मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति सालगांवकर ने इनके ही एक दोस्त से शादी कर ली थी दीप्ति के पति का नाम राज सालगांवकर है, दीप्ति पति और बच्चों के साथ गोवा में रहती हैं धीरूभाई अंबानी जिस बिल्डिंग में अपनी फैमली के साथ रहते थे उसी सोसाइटी के 14वें मंजिल पर बिजनेसमैन वासुदेव सालगांवकर की भी फैमली रहती थी दोनों फैमली के आपसी संबंध काफी अच्छे थे, एक दूसरे के घर आना जाना था इसी दौरान दीप्ति सालगांवकर और राज सालगांवकर के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हुआ दोनों फैमली ने इस रिश्ते को माना और दोनों की शादी हो गई