पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा टोंड बॉडी के लिए लेती हैं ऐसी डाइट सोनम बाजवा अपनी एक्टिंग, लुक्स और फिटनेस के कारण काफी फेमस है सोनम हफ्ते में 5 दिन एक्सरसाइज करती है और उसके साथ डाइट भी फॉलो करती हैं इंटरव्यू के दौरान सोनम ने बताया था की वह दिन में 6 मील लेती हैं सोनम की डाइट में ब्राउन राइस , सलाद, पालक, भी शामिल होते है सुबह उठकर सोनम बाजवा प्रोटीन शेक , हरी सब्जिया और सूखे मेवे लेती है सोनम बाजवा पानी खूब पीती हैं, जिससे हाइड्रेट रहने में मदद मिलती है सोनम बाजवा को वेट ट्रेनिंग करना काफी पसंद है लॉकडाउन के दौरान सोनम बाजवा होम वर्कआउट करती थी सोनम बाजवा को बॉडी वेट वर्कआउट करना काफी पसंद है