घर पर कॉफी में कैसे बनाएं 'दिल'?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

सबसे पहले आपनी मन पसंद की कॉफी को बना लीजिए

Image Source: pexels

इसके बाद कॉफी को कप में डालें लेकिन इसका ध्यान रखें कि कप थोड़ा सा ऊपर की तरफ चौड़ा हो

Image Source: pexels

कॉफी को कप में करते वक्त ये भी ध्यान रखें कि कॉफी में ऊपर की तरफ झाग जरूर हो

Image Source: pexels

झाग होने से कॉफी और उसके ऊपर बनने वाला डिजाइन और भी अच्छा आएगा

Image Source: pexels

सबसे पहले एक कागज लें और इस कागज को बीच से फोल्ड कर दें

Image Source: pexels

अब आप कागज में जो लाइन बनी है उसके सेंटर पर पेंसिल या फिर पेन से दिल बनाइए

Image Source: pexels

इसके बाद कागज को बीच से दोबारा मोड़े और कागज पर बनी दिल वाली शेप को कैंची से कट कर दें

Image Source: pexels

अब पेपर को खोल लें पेपर को खोलने के बाद आपको दिल वाली शेप मिल जाएगी

Image Source: pexels

अब कॉफी वाले कप पर पेपर रखें और पेपर में दिल की शेप में कटी हुई जगह पर धीरे-धीरे कॉफी पाउडर छिड़कें

Image Source: pexels

इससे घर पर ही आपकी कॉफी में दिल की शेप बन जाएगी

Image Source: pexels