घर पर कॉफी में कैसे बनाएं 'दिल'? सबसे पहले आपनी मन पसंद की कॉफी को बना लीजिए इसके बाद कॉफी को कप में डालें लेकिन इसका ध्यान रखें कि कप थोड़ा सा ऊपर की तरफ चौड़ा हो कॉफी को कप में करते वक्त ये भी ध्यान रखें कि कॉफी में ऊपर की तरफ झाग जरूर हो झाग होने से कॉफी और उसके ऊपर बनने वाला डिजाइन और भी अच्छा आएगा सबसे पहले एक कागज लें और इस कागज को बीच से फोल्ड कर दें अब आप कागज में जो लाइन बनी है उसके सेंटर पर पेंसिल या फिर पेन से दिल बनाइए इसके बाद कागज को बीच से दोबारा मोड़े और कागज पर बनी दिल वाली शेप को कैंची से कट कर दें अब पेपर को खोल लें पेपर को खोलने के बाद आपको दिल वाली शेप मिल जाएगी अब कॉफी वाले कप पर पेपर रखें और पेपर में दिल की शेप में कटी हुई जगह पर धीरे-धीरे कॉफी पाउडर छिड़कें इससे घर पर ही आपकी कॉफी में दिल की शेप बन जाएगी