आंधी आने पर किन बातों का रखना चाहिए ध्यान जगह-जगह तेज भारी आंधी-तूफान से जुड़ी खबरें भी आ रही हैं आंधी-तूफान आने पर खुले स्थान पर जमीन पर नीचे लेट जाएं बिजली के खंभों, तारों से दूर रहें और नंगी तारों और टूटी हुई बिजली की तारों से बच कर रहें तेज आंधी-तूफान आने पर किसी दीवार के आसपास या पीछे खड़े न हों आंधी-तूफान आने से पहले घरों में इस्तेमाल होने वाली चूल्हा, स्टोव, आग जैसी चीजों को तुरंत बुझा दें आंधी-तूफान तेज होने पर बिजली के सभी स्विच बंद कर दें इस दौरान बाहर निकलने के लिए योजना बनाएं और अपने पास आवश्यक वस्तुएं रखें आंधी आ रही हो तो घर की बालकनी में आकर न खड़े हो इसके साथ खिड़की और दरवाजों को भी अच्छी तरह से बंद कर लेना चाहिए.