हर इंसान के शरीर की एक अलग और खास गंध होती है वहीं कुछ लोग की गंध दुर्गध लगती है आइए जानते हैं कि पसीने में बदबू क्यों आने लगती है? पसीने में खुद कोई गंध नहीं होती है लेकिन जब यह आपकी त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया के संपर्क में आता है तो बैक्टीरिया गंध पैदा करते है ये बैक्टीरिया हमारी त्वचा की रक्षा भी करते हैं हालांकि जैसे ही त्वचा पर कोई बदलाव होता है, तुरंत ही सक्रिय हो जाते हैं उस बैक्टीरिया का नाम ब्रोमहिड्रोसिस है हार्मोनल बदलाव के कारण भी पसीने से बदबू आती है.