चाय को कितनी देर तक उबालना चाहिए यह लोगों के टेस्ट पर डिपेंड करता है

चाय को कितनी बार उबालना चाहिए अक्सर लोगों के मन में सवाल रहता है

यह डिपेंड करता है कि आप कौन-सी चाय बना रहे हैं

कुछ लोग बिना दूध वाली चाय पीते हैं कुछ दूध वाली और कुछ ग्रीन टी

एक अच्छी और कड़क चाय के लिए दूध डालने के बाद इसे 2 से 3 मिनट तक उबालें

ज्यादा देर उबालने से चाय का स्वाद कड़वा हो जाता है

अगर दूध पहले से गर्म है तो उबालने का समय कम करें

गर्म दूध होने पर केवल 1 से 2 उबाल ही चाय में आने दें

बिना दूध की चाय को 2 से 3 मिनट तक ही उबालें

ग्रीन टी को ज्यादा देर उबालने से उसका स्वाद खराब हो जाता है