अंडे उबालने का सबसे सही तरीका, एक बार में निकलेंगे छिलके

ज्यादातर लोग अंडे को रोज सुबह उबालकर नाश्ते में खाते हैं

अक्सर ऐसा होता है कि अंडा सही तरीके से नहीं उबल पाता या छिलका अच्छे से नही निकलता है

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे अंडे को सही तरीके से उबाले और इसके छिलके निकालें

सबसे पहले एक बड़े से बर्तन में पानी उबाल लें

फिर अण्डों को एक-एक करके धीरे से पानी में डालें

अंडे को लगभग 4 से 14 मिनट तक उबलने दें

उबालने के बाद अंडों को ठंडे या बर्फ के पानी में डाल दें

जब अंडों के तापमान में अचानक बदलाव होता है तब इसे छीलना और भी आसान हो जाता है

इसके बाद जब अंडे ठंडे हो जाएं तो उन्हें निकालकर पानी के नल के नीचे एक-एक करके छील लें