हरियाली तीज में क्या-क्या सामान होना जरूरी हरियाली तीज हिंदू धर्म का एक पवित्र त्योहार है इस दिन महिलाएं मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं खासकर विवाहित महिलाएं इसे धूमधाम से मनाती हैं वे अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं हरियाली तीज पर माता पार्वती को चढ़ाने के लिए जरूरी सामान हैं कुमकुम, मेहंदी, बिंदी, सिंदूर, बिछिया, काजल, चूड़ी, कंघी, माहौर और साड़ी शामिल हैं इस दिन के लिए गंगा जल, तांबे और नारियल, सुपारी पीतल का कलश जरूरी हैं पांच प्रकार के फल शामिल होते हैं हरियाली तीज इस बार 7 अगस्त को मनाया जाएगा