सर्दी में ऐसे सुखाएं कपड़े, नहीं आएगी बदबू सर्दियां आते ही कई लोगों को कपड़े सुखाने की समस्या आती है क्योंकि सर्दियों में कपड़े आसानी से सुखते नहीं है और उनमें बदबू आने लगती है ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि सर्दी में कपड़े कैसे सुखाएं अगर आप कपड़े मशीन में धो रहे है तो उन्हें कुछ देर स्पिन जरूर करें इससे कपड़ों का एक्सेस वॉटर निकल जाएगा और कपड़े आसानी से सूख जाएंगे इसके अलावा कपड़ों को ऐसे कमरे सुखाएं जहां पर खिड़की हो या जहां का एयर फ्लो बेहतर हो इससे कपड़ों को सूखने में मदद मिलती है और कपड़ों पर हवा लगती रहती है जिससे उनकी बदबू भी चली जाती है वहीं आप कपड़े सुखाते वक्त हीटर को ऑन कर सकते हैं